ऐसे करते है कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल। - Learn and Use Technology

Translate in your Language.

ads

Hot

Wednesday 3 January 2018

ऐसे करते है कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल।

हेलो दोस्तों इस टुटोरिअल में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कैसे कर सकते है जो लोग कंप्यूटर  फील्ड में नए होते है उन्हें ये नहीं आता तो ये टुटोरिअल खास उन्ही लोगो के लिए है। 

अगर आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर है या अपने कही से डाउनलोड किया है और आप उसे चाहते है इनस्टॉल करना तो निचे दिए गए स्टेप्स को देखे। 

स्टेप 1 - सबसे पहले वो फाइल खोले जहा पे आपका सॉफ्टवेयर है खोलने के बाद सॉफ्टवेयर पे राइट क्लिक करे फिर आपको बहुत सारा OPTIONS दिखेगा उन सभी में से दूसरे नंबर को पे क्लिक्क कीजिये जो की  RUN AS ADMINISTRATION का OPTION  होगा। 


क्लिक्क करने के बाद थोड़ी देर इंतजार कीजिये  सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होजायेगा। 

धयान रखे - हर सॉफ्टवेयर में इनस्टॉल समय आपको कुछ कुछ सेटिंग को सेलेक्ट करना पर सकता है जैसे आपको किस फोल्डर में इस सॉफ्टवेयर का फाइल्स रखना है उसे सेलेक्ट करना पड़ेगा और भी कुछ कुछ। 

अगर आपका कोई प्रशन हो तो निचे comment करे। 

No comments:

Post a Comment